कौशाम्बी, जनवरी 30 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज महाकुम्भ स्नान करके ट्रेन से लौट रहे श्रद्धालु की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिवार वालों की सूचना पर सिराथू स्टेशन पर उसे उतारकर जीआरपी ने स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। बिहार के छपरा जनपद के ताजपुर थाना अंतर्गत बसही निवासी गोपाल चौहान दिल्ली के जग्गीपुर इलाके में रहकर प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता है। दो दिन पहले पत्नी सुरेखी देवी, भाई दशरथ लाल, भाई की पत्नी आशा देवी के साथ प्रयागराज कुम्भ में स्नान करने के बाद गुरुवार की सुबह दिल्ली मेला स्पेशल ट्रेन से वापस लौट रहा था। रास्ते में अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। इस दौरान साथ रहे परिवारवालों ने जानकारी जीआरपी को दी। इस पर रेलवे पुलिस ने सिराथू रेलवे स्टेशन में गाड़ी से नीचे उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया। जीआरपी चौकी प्रभारी अवधेंद्र मिश्र...