कुशीनगर, फरवरी 12 -- तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के फोरलेन स्थित माधोपुर बुजुर्ग मंझरिया के समीप एक ट्रक से टक्कर के बाद कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची तमकुहीराज पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी तमकुहीराज भेजा। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी। सभी घायलों का इलाज पडरौना स्थित एक निजी अस्पताल में हो रहा है। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बलथी रइसी निवासी गुड्डू सिंह 34 वर्ष पुत्र ध्रुव नारायण सिंह अपने रिश्तेदार के निजी कार से 9 फरवरी को दो अन्य गाड़ियों के साथ प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ स्नान के लिए निकला। कार में गुड्डू सिंह के अलावा उसके परिचित बिहार के मोहदीपुर निवासी जसवंत सिंह, उनकी पत्नी रेनू द...