लखीमपुरखीरी, जनवरी 29 -- सिंगाही। महाकुंभ में स्नान करके प्रयागराज से घर वापस आ रहे तिकुनियां के व्यापारी की कार घने कोहरे की वजह से आगे जा रही किसी बड़ी गाड़ी के नीचे घुस गई। हादसे में ड्राइवर के पैर टूट गए जबकि इसमें सवार व्यापारी व उनकी पत्नी समेत चारों लोग घायल हो गए। उधर हादसे में घायल व्यापारी के भतीजे की तिकुनियां में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। कस्बा व कोतवाली तिकुनियां निवासी व्यापारी प्रदीप जैन अपनी पत्नी, भाई और बेटी आदि के साथ महाकुंभ में शामिल होने गए थे। वहां से वापसी में मंगलवार सुबह करीब सात बजे उनकी स्कॉर्पियो बेलरायां-पनवारी स्टेट हाईवे पर निघासन से सिंगाही के बीच अयोध्या पुरवा मोड़ के पास धारीवाल गन्ना क्रेशर के पास कोहरे की वजह से उनकी गाड़ी आगे चल रही किसी भारी गाड़ी के नीचे पीछे से जा घुसी। हादसे में स्कॉर्पियो ड्रा...