पूर्णिया, फरवरी 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।कुंभ से लौटकर पूर्णिया पहुंची एक यातायात थाना की बाउंड्री वाल से टकरा गयी। जिससे बाउंड्री वाल क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के कारण कार में सवार दो व्यक्तियों को हल्की चोटें आयी। जिनका इलाज जीएमसीएच में किया गया। दुर्घटनाग्रस्त कार जानकीनगर की बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि आरएन साह चौक पर पहुंचने के बाद चालक समाहरणालय एवं कला भवन होते हुये कार को एनएच 107 की ओर ले जा रहा था। इसी दौरान उसे नींद आ गयी और कार अनियंत्रित होकर यातायात थाना की चाहरदीवार से टकरा गयी। यातायात डीएसपी कौशल किशोर कमल ने बताया कि मामले में यातायात थाना में एफआईआर दर्ज की गयी है। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...