फिरोजाबाद, फरवरी 25 -- प्रयागराज कुंभ से स्नान कर राजस्थान वापस लौट रहा श्रद्धालुओं से भरा टेंपो ट्रैवलर सोमवार सुबह मक्खनपुर थाना क्षेत्र में हाइवे पर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया। सभी श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल श्रद्धालुओं को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से ट्रोमा सेंटर भिजवाया। जहां सभी का उपचार चल रहा है। राजस्थान के जिला वलोदरा निवासी 55 वर्षीय टीकाराम अपने 13 साथियों के साथ 19 फरवरी को किराए पर टेंपो ट्रैवलर लेकर कुंभ स्नान करने के लिए गए थे। चालक ने सभी से तीन-तीन हजार किराया लिया था। तेज आवाज के साथ सभी की आंखें खुल गई और एक दूसरे को घायल देखकर चीख पुकार मच गई। यह देखकर आसपास के ग्रामीण और राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से ...