नई दिल्ली, फरवरी 16 -- मूल रूप से हरियाणा के भिवानी की रहने वाली संगीता मालिक की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर शनिवार रात को हुई भगदड़ के कारण मौत हो हुई। रविवार को संगीता का शव लेने उनके पति मोहित मालिक, भाई तरुण मालिक और जेठ वजीर मालिक के साथ परिवार के अन्य सदस्य नई दिल्ली स्थित आरएमएल अस्पताल सुबह 10.30 के बाद पहुंचे। उनके पति और परिवार के अन्य सदस्यों की आंखें नम थी। आगामी मंगलवार को संगीता मालिक दिल्ली के एक निजी अस्पताल में बतौर नर्स के रूप में नौकरी शुरू करने वाली थीं। इससे पहले उन्होंने अपनी सहेली पूनम और शोभा के साथ प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करने का कार्यक्रम तय किया था। उनके भाई तरुण ने यह जानकारी साझा की। तरुण ने बताया कि रविवार तड़के 2:30 बजे संगीता के फोन से हमें फोन आया और सूचना दी गई कि आप के परिवार की सदस्य...