देहरादून, नवम्बर 14 -- देहरादून। उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी परिषद ने प्रबंधन और सरकार को पत्र भेजकर हरिद्वार अर्द्धकुंभ से पहले 500 नई बसें खरीदने का सुझाव दिया है। परिषद के प्रदेश महामंत्री दिनेश पंत ने कहा कि रोडवेज का बस बेड़ा बहुत कम है, ऐसे में अर्द्धकुंभ के दौरान यात्रियों को दिक्कत हो सकती है। इसके साथ ही रोडवेज को भी इसका आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा। उन्होंने यात्रियों की सुविधा और रोडवेज की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए कुंभ से पहले नई बसें खरीदने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...