हरिद्वार, दिसम्बर 11 -- हरिद्वार में अर्द्धकुंभ से पहले गंगा घाट के किनारे सभी भवन हल्के भगवा रंग में नजर आने लगे हैं। सुभाष घाट से रंगाई की शुरुआत हो चुकी है। अगले चरण में घर-होटल, धर्मशाला और दुकानों के बोर्ड भी एक रंग-रूप में संवारे जाएंगे। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) की ओर से शुरू किए गए इस अभियान के प्रारंभिक चरण में कई भवनों को हल्के भगवा रंग में रंगा गया है। विभिन्न दुकानों के बोर्ड और बाहरी आवरण को भी एक समान रंग में ढाला जा रहा है। साइन बोर्ड भगवा रंग में तैयार किए जा रहे हैं, जबकि भवन हल्के भगवा रंग से रंगे जा रहे हैं। सुभाष घाट से शुरू हुए अभियान के तहत शहर की प्रमुख गलियों, बाजारों, होटलों और धर्मशालाओं की बाहरी दीवारों की रंगाई-पुताई के साथ नए साइन बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं। स्थानीय लोग इस बदलाव से उत्साहित हैं। ...