साहिबगंज, फरवरी 28 -- राजमहल, प्रतिनिधि। तीनपहाड़-राजमहल रोड पर काठपुल के आप टोटो और मैजिक की टक्कर में टोटो में बैठे एक यात्री घायल हो गया। जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के लखीकोल,मानिकचक निवासी मुकुंद मंडल (25) अपने एक साथी वापी मंडल के साथ प्रयागराज कुंभ से स्नान कर फरक्का एक्सप्रेस गुरुवार को तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन उतरा था। वहां से घर जाने के लिए टोटो से राजमहल फेरी घाट आ रहा था। इसी दौरान काठ पुल के पास विपरीत दिशा से जा रहे एक मैजिक से टोटो की टक्कर हो गया। हादसे में मुकुंद मंडल घायल हो गया। उसे दोस्तों व टोटो और मैजिक चालक की मदद से बजाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया । वहां चिकित्सकों ने घायल का इलाज किया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...