नई दिल्ली, फरवरी 16 -- इस समय शांत रहें। रोमांस के हसीन पलों को जिएं। इस वीक आपकी लाइफ में हेल्थ और वेल्थ दोनों पॉजिटिव रिजल्ट लाएगी। रिलेशनशिप में थोड़े सेंसेबिल रहें और अपने पार्टनर की उम्मीदों पर खरा उतरें। आपका काम के समय अनुशासन अच्छे नतीजे लाएगा। आर्थिक तौर पर आप स्थिर हैं। आपकी हेल्थ भी अच्छी है।कुंभ लव राशिफल इस समय आपका लव अफेयर बहुत प्रॉडक्टिव दिख रहा है। ऐसे कामों में शामिल हों, जिससे आप दोनों को प्यार हो। आप दोनों मिलकर खूब सारी बातें करो, इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा। अगर आपके लव अफेयर में पजेसिवनेस है और आपको घुटन होती है, तो आप ऐसे रिश्ते से बाहर आ सकते हैं। कुछ लंबे समय तक चले रिलेशनशिप का इस दौरान ब्रैकअप हो सकता है। सिंगल कुंभ राशि के लोगों की मुलाकात किसी खास व्यक्ति से हो सकती है और वह बिना किसी झिझक के अपनी भावना जाहिर...