नई दिल्ली, जनवरी 25 -- Aquarius Weekly Horoscope, कुंभ साप्ताहिक राशिफल (25-31 जनवरी, 2026): कुंभ राशि वालों के भीतर इस हफ्ते एक अलग तरह की जिज्ञासा बनी रहेगी। मन खुला रहेगा और चीजों को नए नजरिए से देखने का मन करेगा। नए विचार अचानक से दिमाग में आ सकते हैं और साधारण बातचीत भी किसी अच्छे प्लान की शुरुआत बन सकती है। खास बात ये रहेगी कि आप ऐसे लोगों से जुड़ेंगे जो आपकी सोच और छोटे, साफ लक्ष्यों को समझते हैं। सीखने का माहौल आपके आसपास बना रहेगा और दिमाग भी ज्यादा उलझा हुआ नहीं रहेगा। इस हफ्ते छोटे प्रयोग करने से न हिचकें। जो भी नया आइडिया आए, उसे तुरंत बड़ा बनाने की जगह धीरे-धीरे आगे बढ़ाएं। जिन लोगों पर आप भरोसा करते हैं, उनसे खुलकर बात करें। उनकी राय सुनें, जरूरत लगे तो अपने प्लान में हल्का-सा बदलाव करें। किसी बात को दिल पर लेने की बजाय उसे ...