नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- Aquarius Weekly Horoscope, कुंभ साप्ताहिक राशिफल (16- 22 नवंबर, 2025): इस हफ्ते काम और जिम्मेदारियां दोनों बढ़ेंगी, लेकिन यही मौका आपके टैलेंट और मेहनत को साबित भी करेगा। रिश्तों में जितना ज्यादा दिल से प्यार दिखाएंगे, उतनी ही अच्छी समझ बनेगी। पैसों को संभालकर चलना होगा। सेहत भी थोड़ी टेंशन दे सकती है, इसलिए लापरवाही न करें। लव राशिफल: इस हफ्ते रिश्ते में बहस या कड़वी बातों से बचना जरूरी है। छोटी-सी बात भी बड़ा असर डाल सकती है। रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए शांत रहकर बात करें। कुछ महिलाएं अपने रिश्ते को लेकर घरवालों से बात कर सकती हैं। रिश्ते को आगे बढ़ाने का यह समय ठीक है। चाहें शादी की बात हो या कोई छोटी-सी ट्रिप प्लान करनी हो यह समय आपके लिए बहुत अच्छा है। शादीशुदा महिलाओं के लिए परिवार बढ़ाने का अच्छा समय बन...