बरेली, दिसम्बर 4 -- कोहरा के चलते निरस्त की गईं ट्रेनों में बुधवार को 12327 हावड़ा-दून एक्सप्रेस, 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 14618 जनसेवा पुर्णिय कोर्ट, बरेली-रोजा, बरेली दिल्ली आदि ट्रेनें निरस्त रहीं। जबकि अवध आसाम अप-डाउन की करीब दो से सवा घंटा तक विलंब से पहुंचीं। ट्रेनों के निरस्त रहने से काफी यात्रियों को जंक्शन से मायूस होकर लौटना पड़ा। अधिकारियों का कहना है, छोटे-छोटे ब्लॉक भी चल रहे हैं। जिसकी वजह से ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। 28 फरवरी तक यात्रियों को अब ट्रेनों की कमी के चलते परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...