नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- शनि की साढ़ेसाती को जीवन की सबसे अहम ज्योतिषीय अवधि माना जाता है। यह शनि की महादशा होती है, जो हर इंसान के जीवन में एक न एक बार जरूर आती है। इस दौरान व्यक्ति को मानसिक, आर्थिक और पारिवारिक स्तर पर कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। साढ़ेसाती कुल साढ़े सात साल यानी करीब सात साल छह महीने तक चलती है और इसके तीन चरण होते हैं। ज्योतिष के अनुसार, जब शनि आपकी चंद्र राशि से एक राशि पहले, उसी राशि में, और एक राशि बाद में गोचर करते हैं, तो साढ़ेसाती की अवधि शुरू होती है। शनि धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं। वह लगभग ढाई साल में एक बार राशि बदलता है। इस वजह से उनका असर किसी भी राशि पर लंबे समय तक बना रहता है। शनि के राशि परिवर्तन के समय तीन राशियों पर साढ़ेसाती और दो राशियों पर ढैय्या लगती है। जिस राशि में शनि प्रवेश कर...