नई दिल्ली, जनवरी 2 -- साल 2026 कुंभ राशि वालों के लिए संयम, समझदारी और आत्मनियंत्रण का साल साबित हो सकता है। यह साल आपको बार-बार यह एहसास कराएगा कि ज़िंदगी में हर फैसला जल्दबाज़ी में नहीं लिया जा सकता। पूरे साल शनि आपकी कुंडली के दूसरे भाव में रहेगा, जो सीधे तौर पर धन, परिवार और आपकी वाणी को प्रभावित करता है। ऐसे में बिना सोचे-समझे खर्च करना या भावनाओं में बहकर कड़वे शब्द बोल देना आपको नुकसान पहुंचा सकता है। शनि का स्वभाव धीमा लेकिन सख्त होता है, इसलिए यह साल आपको धीरे चलना और सोचकर बोलना सिखाएगा। 2026 में कुंभ राशि वालों के लिए सबसे बड़ा सबक होगा आर्थिक अनुशासन। अगर आप अब तक पैसे आते ही खर्च कर देने की आदत में रहे हैं, तो यह साल आपको रोकने का काम करेगा। अचानक खर्च, उधार या दिखावे पर पैसा लगाना बाद में परेशानी का कारण बन सकता है। बेहतर हो...