नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- Aquarius Horoscope Today 9 September 2025: अपने ईगों को फिलहाल छोड़ दें। लवअफेयर को अगले लेवल पर ले जाने की सोचें। नएकाम करने की सोचें, जिससे आपकी काबिलियत साबित हो सके। अपने लाइफस्टाइल का खास ध्यान रखें और स्मार्ट तरीके से आर्थिक फैसले लें।कुंभ लव राशिफल सिंगल कुंभ राशि वालों को आज नया लव मिल सकता है, लेकिन आपको प्रपोज करने में डिले नहीं करना चाहिए। अपनी लवलाइफ को प्रॉडक्टिव बनाएं और इस बात का ध्यान रखें कि पार्टनर से कड़वे शब्द ना बोलें। आज अपने पार्टनर के साथ बैठे हों, तो इस बात का ध्यान रखें कि उससे कुछ भीी गलत ना बोलें, आपकी बात को गलत समझ लिया जाएगा। आज कुछ लवर अपने पार्टनर को गिफ्ट के जरिए सरप्राइज भी देंगे। आपको लवर के पैरेंट्स और उनकी रजामंदी की तरफ भी खास ध्यान देना चाहिए।कुंभ करियर राशिफल आज ऑफिस में नए ...