नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- Aquarius Horoscope Today, कुंभ राशिफल 28 नवंबर 2025: आज प्यार में इगो दूर रखें। ऑफिस में आपका काम बढ़िया असर डालेगा और पैसे की स्थिति भी मजबूत रहेगी। बस सेहत पर भी थोड़ा ध्यान देना जरूरी है। लव राशिफल: सुबह के समय रिश्ते में हल्की टकराहट हो सकती है, जिसकी वजह कोई पुराना रिश्ता या पुरानी याद बनेगी। कोशिश करें कि किसी तीसरे शख्स को अपने रिश्ते में न आने दें।आज सुनना ज्यादा फायदेमंद रहेगा। आज अपनी राय थोपने से बचें। आपका मकसद बस अपने पार्टनर को खुश रखना है। दोपहर के बाद माहौल बेहतर होगा। आप दोनों कहीं घूमने का प्लान भी कर सकते हैं। माता-पिता की तरफ से भी रिश्ते को लेकर सपोर्ट मिलने की संभावना है।सिंगल लड़कियों के लिए दिन बढ़िया है। किसी ऑफिस पार्टी या फंक्शन में नया प्रपोजल मिल सकता है। करियर राशिफल: आपका रवैया ही आज ...