नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- Aquarius Horoscope Kumbh Rashifal 2026: कुंभ राशि वालों के लिए 2026 की शुरुआत क्रिएटिव सोच और नए आइडियाज के साथ होगी, लेकिन साल के अंत तक आते-आते जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। शनि पूरे साल आपके दूसरे भाव में रहेंगे, यानी पैसा, परिवार की जिम्मेदारी और काम के दौरान आपकी बोली- तीनों पर खास ध्यान देना पड़ेगा। गुरु ग्रह 21 मई तक पांचवें भाव में रहकर पढ़ाई, क्रिएटिविटी और सोचने-समझने की ताकत बढ़ाएगा। इसके बाद गुरु छठे भाव में जाएगा, जिससे काम का दबाव और जिम्मेदारी बढ़ेगी।जनवरी से मार्च 2026: करियर और आर्थिक राशिफल साल की शुरुआत आपके लिए अच्छे आइडियाज और सीखने का समय है। जो लोग पढ़ाई, रिसर्च, मीडिया, प्लानिंग या क्रिएटिव फील्ड से जुड़े हैं, उन्हें अपने काम की पहचान मिल सकती है। कमाई ठीक रहेगी, लेकिन घर-परिवार से जुड़े खर्च...