चंदौली, फरवरी 8 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। कुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं और वाहनों के दबाव क चलते शुक्रवार की शाम पड़ाव चौराहे पर भीषण जाम लग गया। जिससे वाहनों और राहगीरों का निकलना मुश्किल हो गया। लौट रहे श्रद्धालु वाराणसी जाने के लिए वाहनों से चौराहे पर पहुंचे तो गाड़ियों का दबाव बढ़ते ही जाम लग गया। करीब तीन घंटे जाम के बाद रात नौ बजे आवागमन सामान्य हुआ। वाराणसी जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार की शाम सूजाबाद चौकी के समीप वाराणसी जिले के यूपी 65 रजिस्टर्ड वाहन को छोड़कर अन्य राज्यों व जनपद के वाहनों को वाराणसी राजघाट मालवीय पुल पर जाने से रोक लगा दिया गया। जिससे चौराहे पर गाड़ियों के दबाव बढ़ने लगा। गाड़ियों का दबाव बढ़ने से पड़ाव चौराहे पर जाम लगना शुरू हो गया। इस दौरान काफी संख्या में वाहनों की लम्बी कतार होने से राहगीर परेशान रहे। पड़ाव से...