चंदौली, जनवरी 31 -- चंदौली, संवाददाता। महाकुंभ यात्रा के दौरान फंसे श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था के लिए राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह की पहल पर कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को नगर में लंच पैकेट वितरित किया। सांसद दर्शना सिंह की पहल पर झांसी गांव के समीप शिव मंदिर के सामने हाईवे पर महाकुंभ के श्रद्धालुओं को खाने के पैकेट क वितरण किया गया। यह कदम श्रद्धालुओं को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से उठाया गया है। सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि प्रयागराज में स्नान के बाद लौटे यात्रियों के लिए व्यवस्था की गई थी। ताकि कोई भूखे प्यासे न रहे। साथ ही उन्होंने व्यापारियों और सामाजिक संगठनों से आग्रह किया कि वे इस नेक काम में योगदान दें ताकि हर श्रद्धालु को इस महापर्व का सही रूप में अनुभव हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...