अररिया, फरवरी 24 -- देर रात एक बार फिर दर्जनों यात्री ट्रेन में चढ़ने से हुए वंचित, जताई नाराजगी रेल प्रशासन और आरपीएफ की बनी रही सक्रियता कई स्लीपर यात्रियों को खोज खोजकर बिठाया गया, करीब 20 मिनट तक रुकी रही ट्रेन फारबिसगंज, निज संवाददाता। महाकुंभ यात्रियों को लेकर जोगबनी से आनंद विहार दिल्ली जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यही वजह है कि शनिवार की रात फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर सीमांचल ट्रेन में जनरल बोगी और स्लीपर के अंतर पूर्ण रूप से मिट गया। बड़ी संख्या में जनरल यात्री स्लीपर में घुस गए और सीट पर अपना कब्जा जमा लिया। हालांकि इस मामले में रेल प्रशासन और आरपीएफ काफी सक्रिय देखे गए। करीब 20 मिनट तक सीमांचल ट्रेन को रोक दिया गया एवं स्लीपर के रिजर्वेशन धारी यात्रियों को खोज-खोज कर काफी मशक्कत के बाद उ...