चंदौली, जनवरी 28 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। प्रयागराज में कुंभ स्नान को लेकर आने वाली भीड़ ने रेलवे और जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है। उम्मीद से अधिक श्रद्धालुओं के आने से रेलवे की व्यवस्था बेपटरी होती नजर आ रही है। सोमवार की शाम से लेकर मंगलवार तक श्रद्धालुओं का रेला उमड़ने से जंक्शन पर पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है। राजधानी से लेकर एक्सप्रेस ट्रेनों में सवार होने के लिए आरक्षित टिकट यात्रियों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। हाल यह है कि शौचालय तक यात्रियों से भरा रहा। अचानक बढ़ती भीड़ को देखते हुए दोपहर बाद डीएम निखिल टी फुंडे, एसपी आदित्य लांग्हे, सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन, आरपीएफ कमान्डेंट जेथिन बी राज स्टेशन पर पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया। प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ का रेला दिखा। पीडीडी...