अररिया, फरवरी 27 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। महाकुंभ मेला की समाप्ति एवं जोगबनी से आनंद विहार जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन को प्रयागराज के बजाय रूट डायवर्ट के बाद आखिरकार अति महत्वपूर्ण सीमांचल ट्रेन में कुंभ यात्रियों की रफ्तार टूटने लगी है। इसी के साथ लंबे समय के बाद फारबिसगंज सहित अन्य रेलवे स्टेशन पर भी भीड़ भाड़ का नजारा नहीं देखा गया और रेल प्रशासन एवं आरपीएफ सहज देखे गए। हालांकि सीमांचल ट्रेन खासकर भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र का लाइफ लाइन कहा जाता है, लिहाजा इस ट्रेन पर वैसे भी भारी भीड़ रहती है। मंगलवार की रात जोगबनी से आनंद विहार जा रही सीमांचल ट्रेन की स्थिति सामान्य देखी गई । बावजूद की कुंभ मेले की समाप्ति की समय सीमा देखने के बावजूद भी बड़ी संख्या में खासकर महिलाएं कुंभ यात्री स्टेशन पर पहुंचे जरूर मगर उन्हें निराशा हाथ लगी...