देवरिया, फरवरी 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। प्रयागराज में लगे महाकुंभ तक लोगों की यात्रा बेहतर करने के लिए रेलवे की तरफ से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन तो चलाई जा रही हैं, बावजूद इसके कुंभ यात्रियों का सफर आसान नहीं है। हर दिन ट्रेनों में चढ़ने के लिए कुंभ यात्रियों में धक्का-मुक्की हो रही है। कुंभ यात्रियों की भीड़ के आगे आरपीएफ व जीआरपी की मुस्तैदी काम नहीं आ रही है और आरपीएफ तथा जीआरपी बेबस नजर आ रही है। प्रयागराज में संगम के तट पर महाकुंभ लगा हुआ है। 13 जनवरी से शुरू महाकुंभ में हर दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। कुंभ यात्रियों की संख्या व सहूलियत के लिए नियमित ट्रेनों के साथ ही रेल प्रशासन ने हर रेल खंड पर महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। हर दिन जिले से बड़ी संख्या में लोग कुंभ स्नान करने के लिए जा रहे हैं। गोरखपुर से ...