भागलपुर, मई 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। कुंभ मेले में बिछड़ने के दो महीने बाद कहलगांव थाना क्षेत्र के कुलकुलिया सैदपुरा निवासी 83 वर्षीय वकील मंडल अपने परिवार से मिल पाए हैं। उनके परिजनों ने तो उनकी मौत तक मान ली थी। इस पूरे मामले पर उनके बेटे महेंद्र मंडल ने बुधवार को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके पिता वकील मंडल दो महीने पहले गांव के साथियों के साथ कुंभ स्नान के लिए गए थे। कुंभ में मची भगदड़ के कारण वे अपने समूह से बिछड़ गए और भटकते हुए गलत ट्रेन में चढ़कर पश्चिम बंगाल के हुगली पहुंच गए। उनके पास न मोबाइल था और न ही घर संपर्क करने के लिए कोई नंबर। कई दिनों तक हुगली के श्रीरामपुर सड़क पर भटकते रहे। खाना-पीना न मिलने के कारण वे इतने कमजोर हो गए थे कि ठीक से बात भी नहीं कर पा रहे थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर श्रीरामपुर पुलिस ने उन्...