सासाराम, फरवरी 17 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। महाकुंभ में स्नान करने को लेकर श्रद्धालुओं की अत्याधिक भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी उदिता सिंह ने सासाराम व डेहरी रेलवे स्टेशन पर दंडाधिकारियों की तैनाती की है। उन्होंने दोनों स्टेशनों पर चार-चार दंडाधिकारियों के अलावे दो-दो पुलिस पदाधिकारियों व 40 जवानों की तैनाती की है। जो महाकुंभ में स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं पर नियंत्रण रखेंगे। बताया जाता हैकि 17 से 26 फरवरी तक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...