हरिद्वार, जनवरी 25 -- वर्ष 2027 में प्रस्तावित अर्द्धकुंभ मेले से पहले शंकराचार्य चौक से सीसीआर भवन तक जाने वाले प्रशासनिक मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। मेला प्रशासन की ओर से इस परियोजना को स्वीकृति दे दी गई है। उत्तराखंड निवेश एवं आधारिक संरचना विकास बोर्ड की ओर से तैयार मास्टर प्लान के अंतर्गत यह काम किया जाएगा। इसकी कुल स्वीकृत लागत 43.25 करोड़ रुपये है। इससे जुड़े टेंडर जारी किए जा चुके हैं और 30 जनवरी को तकनीकी निविदाएं खोली जाएंगी। इसके तहत शंकराचार्य चौक से सीसीआर तक लगभग 2.50 किमी तक सड़क निर्माण और सुधारीकरण किया जाएगा। बीसी सड़क और इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे। चंडी चौराहे से ललतारौ पुल रोड पर दो आरसीसी बॉक्स टाइप कल्वर्ट का निर्माण होगा। इस सड़क के दोनों ओर फुटपाथ, ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट, पथ प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे,...