हरिद्वार, अगस्त 2 -- आगामी अर्धकुंभ मेला 2027 की विकास योजनाओं में रेहड़ी-पटरी के लघु व्यापारियों को शामिल करने की मांग को लेकर शनिवार को लघु व्यापार एसोसिएशन के बैनर तले मोती बाजार और पुरानी सब्जी मंडी चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ऑनलाइन ज्ञापन भेजते हुए मांग की कि मेला क्षेत्र में व्यापार करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को विकास योजनाओं में उचित स्थान दिया जाए ताकि उनकी आजीविका प्रभावित न हो। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि पंतद्वीप पार्किंग, किसान घाट, विष्णु घाट, गांव घाट और अन्य क्षेत्रों में बिंदी, चूड़ी, माला, फूल-प्रसाद आदि का कारोबार करने वाले हजारों रेहड़ी-पटरी व्यापारी वर्षों से अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं। ऐसे में अर्धकुंभ मेला 2027 की तैयारियों में...