हरिद्वार, सितम्बर 9 -- हरिद्वार, संवाददाता। चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण कर्मचारी महासंघ, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ और मेडिकल पब्लिक हेल्थ मिनिस्टीरियल एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को नवनियुक्त मेला अधिकारी स्वास्थ्य, कुंभ मेला डॉ. मनोज वर्मा का स्वागत किया गया। संगठनों के पदाधिकारियों ने डॉ. वर्मा को बुके भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ. मनोज वर्मा ने सभी संगठनों का आभार जताया। कहा कि कुंभ मेला स्वास्थ्य को सफल बनाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों का सामूहिक सहयोग जरूरी होगा। उन्होंने कहा कि सबके साथ मिलकर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाते हुए कुंभ मेले को सफल बनाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...