मुजफ्फरपुर, फरवरी 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कुंभ मेला से वापस लौट रहे वाहनों पर निगरानी रखने को लेकर परिवहन विभाग के मुख्यालय ने निर्देश जारी किया है। परिवहन विभाग के उपसचिव विनोद कुमार ने इसको लेकर सभी जिला परिवहन पदाधिकारियों को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने सुरक्षित यातायात को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया है। पत्र के अनुसार 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ का आयोजन होना है। इसमें बड़ी संख्या में लोग सड़क मार्ग से आवागमन करेंगे। इस क्रम में सड़क सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के अध्यक्ष ने गत 12 जनवरी को सभी राज्य सरकारों को यात्रियों की सुरक्षा पुख्ता करने का निर्देश दिया था। सड़क दुर्घटना रोकने के लिए सभी तरह से एहतियाती कदम उठाना सुनिश्चित करने की जवाबदेही भी सभी डीटीओ को दी गई है। इसमें मेला से लौट रहे वाहनों ...