नई दिल्ली, फरवरी 14 -- बिहार के बक्सर में महाकुंभ जा रहे दो श्रद्धालुओं की कार डंफर की भिड़ंत में मौत हो गई वहीं कार में सवार चार लोग जख्मी हो गए। गाड़ी में ड्राइवर समेत छह लोग सवार थे। हादसा पटना-बक्सर फोरलेन पर कठार खुर्द गांव के समीप गुरूवार की मध्य रात्रि जिसमें तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े डंफर से टकरा गई। मृतकों की पहचान किशनगंज निवासी फूलेश्वरी देवी (52 वर्ष) एवं शत्रुधन राजभर (35 वर्ष) के रूप में की गई है। हादसे में जख्मी चार अन्य लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि कार सवार सभी लोग किशनगंज से फोरलेन के रास्ते प्रयागराज कुंभ स्नान करने जा रहे थे, तभी रात में चालक के संतुलन खोने से यह हादसा हो गया। फिलहाल स्थानीय पुलिस घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर जरूरी कार्रवाई में जुट गई है। सभी घायलों को स्थानीय अस्...