कोडरमा, जनवरी 30 -- कुंभ मेला की हृदय विदारक घटना, प्रशासनिक चूक व लापरवाही का नतीजा : सीपीएम कोडरमा। सीपीएम ने 28 जनवरी की रात को कुंभ मेला क्षेत्र में घटी हृदय विदारक घटना पर गहरा दुःख जताते हुए इसे बहुत बड़ी प्रशासनिक चूक और लापरवाही माना है। पार्टी के राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान ने कहा कि यूपी सरकार द्वारा धार्मिक अनुष्ठान को इवेंट बनाना, क्षमता से ज्यादा भीड़ बुलाना, जिसमें मीडिया का एक वर्ग भी इसमें शामिल है। यूपी के मुख्यमंत्री कई बार कुंभ मेला क्षेत्र की व्यवस्था का जायजा लेने लिए प्रयागराज गए और हर बार मेले की उत्तम व्यवस्था की डींगे हाकीं। लेकिन कुंभ मेले में घटी इस घटना ने व्यवस्था की कलई खोलकर रख दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...