भभुआ, फरवरी 19 -- भभुआ थाने की पुलिस के साथ मृतका के गांव कोरी जाकर ली गई जानकारी प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान 29 जनवरी को हुई भगदड़ में हो गई थी मौत (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रयागराज के महाकुंभ मेला के दौरान 29 जनवरी को भगदड़ में कैमूर जिले की एक महिला की हुई मौत मामले की जांच करने यूपी पुलिस बुधवार को भभुआ पहुंची। मृतका सुनैना देवी भभुआ थाना क्षेत्र के कोरी गांव निवासी उदय प्रताप सिंह की पत्नी थी। भभुआ थाना के एसआई राहुल कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले सुनैना देवी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज कुंभ में स्नान करने गई थी। वहां पर भगदड़ में उनकी मौत हो गई थी। उसके शव को लेकर परिजन यहां आए थे। सदर अस्पताल भभुआ में शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। इसी मामले की जांच को लेकर यूपी पुलिस भभुआ थाना पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार यूपी प...