बेंगलुरु, जून 5 -- कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ की दुखद घटना ने पूरे देश का ध्यान खींचा है। इस हादसे में 11 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर है। इस घटना के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के एक बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। सिद्धारमैया ने बेंगलुरु भगदड़ पर कहा कि वह कुंभ मेले जैसी अन्य जगहों पर हुई ऐसी ही त्रासदियों से तुलना करके इस दुर्घटना को उचित नहीं ठहराएंगे। हालांकि उन्होंने कुंभ में मरने वालों का भी जिक्र किया।क्या थी बेंगलुरु भगदड़ की घटना? यह दुखद घटना उस समय हुई जब चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के बाद प्रशंसकों की भारी भीड़ जश्न मनाने के लिए एकत्र हुई थी। जानकारी के अनुसार, यह भगदड़ RCB की IPL 2025 की जीत के उपलक्ष्य में आयोजित का...