औरंगाबाद, फरवरी 17 -- प्रयागराज के महाकुंभ मेले में जाने के लिए स्टेशनों पर लोगों की भीड़ पहुंच रही है। सोमवार को अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन पर हजारों की भीड़ मौजूद रही। हालांकि पिछले कुछ दिनों में हुई भीड़ से यह कम थी। दो दिनों में यात्रियों की संख्या में कमी आई है जिसके कारण रेलवे प्रबंधन ने भी कुछ राहत की सांस ली। कुंभ को लेकर करीब 22 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है और इन ट्रेनों का ठहराव अनुग्रह नारायण स्टेशन पर भी है। कुंभ के लिए जो स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं, उसमें ज्यादातर लेट लतीफ हैं। इसके बावजूद लोगों में उत्साह कम नहीं है। सभी ट्रेनों पर लोग भर भर कर आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पहले तक 20 से 25 हजार टिकट स्टेशन से काटे जा रहे थे लेकिन अब यह संख्या घटी है। सोमवार को काफी संख्या में लोग स्टेशन पर ट्रेन का...