कानपुर, फरवरी 2 -- कानपुर। खानकाहे हुसैनी ने शहीद ए आजम हजरत इमाम हुसैन की यौम ए विलादत पर जश्न ए इमाम हुसैन शान ओ शौकत व अकीदत के साथ कर्नलगंज में मनाया। हाफिज मोहम्मद कफील हुसैन ने नात पेश की। इखलाक अहमद चिश्ती ने कुंभ हादसे में घायलों को सेहत देने व हादसे में मरने वालों के परिवार को सब्र की दुआ की। लंगर - मिष्ठान वितरण किया गया।परवेज़ आलम वारसी, हाजी गौस रब्बानी, फाजिल चिश्ती, अबरार अहमद वारसी, मोहम्मद फैज़ान अज़हरी, मोहम्मद हफीज़ चिश्ती और जावेद आलम कादरी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...