नई दिल्ली, जनवरी 16 -- हरिद्वार कुंभ क्षेत्र और आसपास के गंगा घाटों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर बैन की मांग लगातार तेज होती जा रही है। इस मांग ने उत्तराखंड की राजनीति और धार्मिक गलियारों में नई बहस छेड़ दी है। इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता एस टी हसन ने कहा ऐसा करने के लिए सबसे पहले संविधान में बदलाव करना चाहिए। उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि ये देश सबके लिए है। समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद ने कहा कि 'उन्हें पहले संविधान बदलना चाहिए। यह देश सबके लिए है, किसी एक समुदाय के लिए नहीं। यह किसी की निजी संपत्ति नहीं है। संविधान के मुताबिक कोई भी भारतीय देश में कहीं भी ट्रैवल कर सकता है। इस तरह की चर्चाओं को रोका जाना चाहिए और साथ ही बैन भी करना चाहिए। ये हमारे समाज में नफरत फैला रहे हैं। अगर कोई अपराध करता है, तो कानून कार्रवाई करेगा।'श्री गंगा...