गाज़ियाबाद, अप्रैल 25 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में कॉटेज बुक करने के नाम पर जालसाजों ने रिटायर्ड डिप्टी एसपी से 15 हजार रुपये ठग लिए। रकम ट्रांसफर कराने के बाद आरोपियों के नंबर बंद हो गए। घटना के संबंध में कविनगर पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज किया है। कलक्ट्रेट के सामने कविनगर सी-ब्लॉक में रहने वाले रमेश चंद्र शर्मा का कहना है कि वह रिटायर्ड डिप्टी एसपी हैं। उन्हें तथा राजनगर सेक्टर-सात में रहने वाले रिटायर्ड इंस्पेक्टर रामौतार शर्मा को महाकुंभ नहाने प्रयागराज जाना था। ट्रेन से 24 फरवरी को जाने तथा 28 फरवरी को वापस लौटने का आरक्षण भी करा लिया था। वरिष्ठ नागरिक होने के कारण दोनों संगम के पास ही रहने की जगह तलाश रहे थे। इसी दौरान उन्होंने फेसबुक पर दिव्य प्रयाग हेरिटेज कुंभ प्रयागराज का विज्ञापन देखा। उसमें...