हरिद्वार, सितम्बर 11 -- अगले अर्द्धकुंभ की तैयारियों को लेकर मेला प्रशासन ने कामों की सूची जारी कर दी है, लेकिन केंद्र से पूरा बजट मिलने का इंतजार है। अब तक महज 210 करोड़ रुपये ही जारी हुए हैं, जबकि करीब 1500 करोड़ रुपये की मंजूरी की उम्मीद है। इधर, कुंभ से जुड़े कार्यों की गंभीरता को देखते हुए मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन शुक्रवार को हरिद्वार आ रहे हैं। वह प्रस्तावित महिला घाट को शिफ्ट करने, हरकी पैड़ी के विस्तारिकरण और अन्य बड़े कामों का मौके पर निरीक्षण करेंगे। देर शाम वह अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...