नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- Aquarius Monthly Horoscope,कुंभ राशिफल 1-31 दिसंबर 2025: इस महीने आपके अंदर एक तरह की जिज्ञासा बनी रहेगी। नए लोगों से मिलना अच्छा लगेगा और छोटी-छोटी बातें भी आपके दिमाग में अच्छे आइडिया जगा देंगी। अपनी योजनाओं को सरल तरीके से दूसरों से शेयर करें, इससे आपको सही सलाह और नए मौके दोनों मिलेंगे। दिसंबर आपके लिए नई सोच और काम के नए तरीकों को आजमाने का समय है। बड़ी छलांग लेने से पहले छोटे-छोटे प्रयोग करते चलें। दोस्तों और ग्रुप्स से मिले सुझाव आपके काम आ सकते हैं। बस थोड़ा संतुलन रखें। इस माह आपको आजादी भी चाहिए और जिम्मेदारी भी। धीरे-धीरे आपके अपने कामों का असर साफ दिखने लगेगा। लव राशिफल: इस महीने प्रेम जीवन में खुली बातचीत और हल्की-फुल्की बातों से मिठास बढ़ेगी। अपने पार्टनर से नए ख्याल आसानी से शेयर करें और उनकी बात भी ...