घाटशिला, जनवरी 30 -- मौनी अमावस्या पर होने वाले संगम स्नान के लिए मुसाबनी से अपने 14 साथियों के साथ प्रयागराज महाकुंभ गए शिवराज गुप्ता का मेला क्षेत्र में मची भगदड़ में दब जाने से निधन हो गया था। गुरुवार देर रात उनका पार्थिव शरीर एंबुलेंस से सड़क मार्ग से मऊभंडार पहुंचा। हालांकि रात अधिक होने के कारण उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास मुसाबनी सुंदरनगर नहीं लाने का निर्णय उनके परिजन और पुत्र शिवम राज द्वारा लिया गया। इसके बाद तय हुआ कि मऊभण्डार एचसीएल अस्पताल स्थित शीतगृह में पार्थिव शरीर रखा जाएगा। इसके लिए परिवार के लोगों ने मुसाबनी पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने सहयोग करते हुए उनके पार्थिव शरीर को मऊभण्डार में ही रखवा दिया। हादसे के बाद उनके घर पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी पत्नी पूनम राज की आंखों से आंसू नहीं सूख रहे हैं। शिवराज गुप्त...