मधेपुरा, फरवरी 23 -- सिंहेश्वर। थाना क्षेत्र के सुखासन वार्ड आठ में कुंभ्ज्ञ नहाने प्रयागराज गए एक व्यक्ति के घर और दुकान को बदमाशों ने निशाना बनाया। बदमाशों ने घर और दुकान से लाखों के सामानों की चोरी कर ली। गृहस्वामी को चोरी की सूचना पड़ोसी से मिली। वे सभी प्रयागराज से लौट रहे हैं। बताया गया की मां दंत काली ट्रेड्स के मालिक जय कुमार जयसवाल परिवार के साथ कुभ नहाने गए थे। उसकी दुकान से महंगे ड्राय फ्रूट सहित सभी कीमती समानों की चोरी कर ली गयी। व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव चंद्र चौधरी ने बताया कि नकदी सहित घर का सारा जेवर कपड़ा व दुकान का सारा कीमती समान बदमाश चोरी कर ले गया। अनुमान है कि बदमाशों ने 30 लाख से अधिक के सामानों की चोरी की है। गृहस्वामी के वापस लौटने पर सही आकलन हो सकता है। चोरी होने की सूचना पर थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने घटना स्थल क...