गिरडीह, फरवरी 13 -- जमुआ, प्रतिनिधि। बुधवार को जमुआ रेलवे स्टेशन में कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों का सैलाब उमड़ पड़ा। प्लेटफॉर्म पर हजारों यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। ज्यों ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकी, ट्रेन में सवार होने के लिए यात्रियों में धींगा मुश्ती होने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब 24 फीसदी यात्री ही ट्रेन में सवार होने में सफल रहे। बताया जाता है कि जो यात्री ट्रेन पर सवार नहीं हो सके वे ट्रेन के सामने रेलवे लाइन पर जमा होकर बवाल मचाने लगे। यहां आरपीएफ की तैनाती नहीं होने के कारण रेल कर्मियों ने मामले की सूचना जमुआ पुलिस को दी। जमुआ पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद यात्रियों को मनाया गया। यात्रियों की इस अजीबोगरीब रवैया से रेल महकमा भी सकते में है। इस बाबत लोग बताते हैं कि आगे और भी स्टेशन है। पता नही...