चतरा, फरवरी 25 -- चतरा, प्रतिनिधि। कोलकाता के हावड़ा से कुंभ जा रही यात्रियों से भरी एक बस चतरा के संघरी घाटी में पलट गयी। बस में 53 यात्री सवार थे। घटना मंगलवार की अहले सुबह साढ़े तीन बजे की है। बस के पलटने से वैसे तो दर्जनों लोग आंशिक रूप से घायल हुए। महिला, बच्चे, बुढ़े और जवान सबको हल्की चोंटे भी आई, लेकिन इनमें से चार लोग गंभीर रूप से घायल थे। घायलों में पी राजा, एस मिता, एस मलिक और श्यामानंद शामिल है। सभी का ईलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घटना की सुचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। शेष लोग घंटों घाटी में ही खड़े रहे। बाद में चतरा से ही एक बस को बुक कर घायलों को छोड़ अन्य लोग कुंभ के लिये चले गये। दुर्घटनाग्रस्त बस का नम्बर डब्लुबी 76ए 1462 है। घायलों ने बातया कि उक्त बस से सभी 53 यात्री कोलका...