अलीगढ़, फरवरी 16 -- -महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ने के बाद पीएसी और पुलिस स्टेशन पर तैनात -नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ को लेकर अलीगढ़ मंडलायुक्त ने भी किया स्टेशन का निरीक्षण -मंडलायुक्त के निर्देश पर पीएसी और पुलिस तैनात, दो स्पेशल ट्रेन और पूर्वा एक्सप्रेस से यात्रियों को किया रवाना फोटो 00 अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद रविवार को अलीगढ़ स्टेशन पर सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर रहा। महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने को लेकर पुलिस प्रशासनिक अफसरों ने अलीगढ़ जंक्शन पर डेरा डाले रखा। मंडलायुक्त संगीता सिंह ने पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के साथ स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यात्रियों के आने व जाने के बारे में जानकारी ली। महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अ...