संवाद सूत्र, मार्च 6 -- बिहार में एक लड़की ने आत्महत्या कर ली है। औरंगाबाद जिले के रफीगंज शहर के स्टेशन रोड स्थित बढ़ई मुहल्ले मे बुधवार को 16 वर्षीय किशोरी के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलते ही रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार, एसआई सोनाली, मिथलेश कुमार, आर के रॉय सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। मृत युवती के पास दुपट्टा एवं गले मे निशान मिला है। मृतक के पिता जवाहर शर्मा एवं मां विमला देवी ने बताया कि 15 दिन पहले कुम्भ मेला जाने के लिए परेशान कर रही थी। उनलोगों ने उसे जाने के लिए पैसा नहीं दिया तो उनसे बात चीत बंद कर दी थी। बुधवार की सुबह वे घर का समान लाने के लिये बाजार गये थे। घर में वह अकेली थी। कुछ देर के बाद आये तो उसे पंखा से लटका हुआ मृत अवस्था में पाए जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। यह भ...