रामपुर, फरवरी 22 -- महाकुंभ प्रयागराज में मेला ड्यूटी के दौरान दुर्व्यवहार के आरोप में निलंबित उप निरीक्षक को दोषी न पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने बहाल कर दिया है। प्रयागराज में महाकुंभ जनपद से काफी संख्या में पुलिस कर्मी ड्यूटी पर गए है। केमरी थाने में तैनात उपनिरीक्षक शिशुपाल सिंह भी प्रयागराज में ड्यूटी में तैनात है। 13 फरवरी को एसपी विद्या सागर मिश्र को पुलिस उपायुक्त गंगानगर का एक पत्र मिला था। जिसमें कहा था कि माघी पूर्णिमा के अवसर पर हबूसा रोड पर अस्थायी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शिशुपाल सिंह द्वारा डायवर्जन कराया जा रहा था। इस दौरान कुछ अधिवक्ता और श्रद्धालु वाराणसी की तरफ से शहर की तरफ जा रहे थे। जिनको अत्यधिक भीड़ होने के कारण रोक दिया गया था। आरोप था कि उपनिरीक्षक शिशुपाल सिंह द्वारा अधिवक्ता और उनके साथियों के सा...