नई दिल्ली, फरवरी 17 -- महाकुंभ में एक बार फिर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हो रही है। प्रयागराज में भगदड़ में मौतों के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी हालात बेकाबू हुए और भगदड़ मची है। ऐसे में एक बार फिर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ कोई शब्द ही नहीं है। महाकुंभ और महाआयोजन के नाम पर पैसा निकालना था तो नया शब्द बना दिया गया। पैसे की बर्बादी के लिए इसके नाम को महाकुंभ और महाआयोजन दिया गया है। मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि 144 वर्ष के नाम पर लोगों को गुमराह किया गया है। सवाल किया कि किस तारीख से यह तय कर रहे कि 144 साल बाद हो रहा है? कहा कि हमारे हिंदू धर्म में नक्षत्र और समय दो महत्वपूर्ण चीजें होती हैं। यह तो सदियों से होता आया ...