बस्ती, जनवरी 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। महाकुंभ स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ मंगलवार को भी उमड़ पड़ी। बस्ती से प्रयागराज जाने वाली मनवर-संगम एक्सप्रेस पर सवार होने के लिए श्रद्धालु रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। ट्रेन के रेलवे स्टेशन पहुंचने पर भीड़ बेकाबू हो गई। जीआरपी, आरपीएफ के अधिकारी व स्टॉफ भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर घंटों जूझते रहे। आरपीएफ का अनुमान है कि दूसरे दिन यह संख्या 10-12 हजार के बीच रही। प्रभारी सीएस मनोज वर्मा ने बताया मंगलवार को 2247 टिकट बिका था। 2.57 लाख रुपये की आय हुई है। ट्रेन जाने के बाद 133 लोगों ने टिकट वापस किया। कुल 18335 रुपये का टिकट वापस हुआ है। ट्रेन छूटने के बाद श्रद्धालु बस स्टेशन व निजी वाहनों की तलाश में यहां से रवाना हुए। मनवर-संगम ट्रेन के बस्ती पहुंचने का समय 11:35 निर्धारित है। ट्रेन 15...