साहिबगंज, फरवरी 16 -- कुंभ के लिए तीन स्पेशल समेत सात ट्रेन, फिर भी कन्फर्म बर्थ नहीं, श्रद्धालु परेशान साहिबगंज। प्रयागराज में जारी महाकुंभ जाने के लिए अब भी ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भीड़ चल रही है। साहिबगंज रेलखंड से गुजरने वाली किसी भी ट्रेन में फरवरी तक बर्थ खाली नहीं है। ट्रेन के जनरल डिब्बे में यात्रियों को पैर रखना मुश्किल हो रहा है। रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मालदा से चार कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई है। इसके बाद भी श्रद्धालुओं को कंफर्म बर्थ नहीं मिल पा रहा है। इसके चलते प्रयाग जाने वाले श्रद्धालुओं को टिकट काउंटर से निराश होना पड़ रहा है। टिकट काउंटर सूत्रों के अनुसार मालदा टाउन-झूसी(03417), मालदा टाउन-झूसी(03429) व मालदा टाउन-झूसी(03411) स्पेशल कुंभ के लिए चलाई जा रही है। ब्रह्मपुत्र मेल(15658), गुवाहाटी साप्ताहिक(15648), ...